मुकेश कश्यप
कुरूद. सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय खिसोरा में परिक्षेत्र साहू समाज के द्वारा दस दिवसीय निःशुल्क कैरियर निर्देशन एवं कोचिंग क्लास शिविर का आयोजन दिनाँक 23 मई से 01 जून तक किया गया था। जिसका समापन दिनाँक 01 जून को परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रोहित साहू एवं दयाराम साहू शिक्षक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ lइस अवसर पर दयाराम साहू शिक्षक नें छात्र - छात्राओं के नैतिक विकास पर जोर देनें की बात कही lपरिक्षेत्र अध्यक्ष रोहित साहू नें वर्तमान पारिवारिक परिदृश्य को अपनें गीत के माध्यम से व्यक्त किया एवं इस पर गहरी चिंता व्यक्त की lकार्यक्रम को संबोधित करतें हुए कुरूद महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कश्यप नें कहा कि देश किसी भी व्यक्ति या संस्था से बड़ा होता है , हमें जाति , धर्म , वर्ग आदि से ऊपर उठकर देशहित के लिये कार्य करना चाहिये lशिक्षक किसी भी राष्ट्र की नींव होतें है , जैसे एक जलता हुआ दीपक ही दूसरे दीपक को जला सकता है , उसी प्रकार एक जागृत शिक्षक ही जागृत नागरिकों का निर्माण कर सकता lआदर्श , चरित्रवान , जागृत नागरिक ही देश को खुशहाली और समृद्धि के मार्ग पर लें जा सकतें हैं l
कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क कोचिंग क्लास में दस दिनों तक अपनी निःशुल्क सेवायें प्रदान करनें हेतु कुरूद महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक विजय कश्यप सहित समस्त शिक्षकों को परिक्षेत्र साहू समाज खिसोरा के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज सचिव जितेंद्र कुमार साहू , शिक्षक तानसेन साहू , उत्तम कुमार साहू , श्रीराम साहू , उमाशंकर साहू , जितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं छात्र -छात्रायें उपस्थित रहें l