मुकेश कश्यप
कुरूद. कुरूद में श्रीधर परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में दर्शन लाभ लेने आए शिव भक्तों की सेवा भरदा चौक के पास प्रथम दिन से आज छटवे दिन लगातार जारी है।उनके द्वारा जल सेवा ,मीठा पानी,बिस्किट ,दही ,लड्डु , प्रसादी वितरण सहित विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की सेवा की जा रही है। सुबह से देर रात व्यापारी भाई पुण्य सेवा के सहभागी बन रहे है।इस दौरान अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा,उपाध्यक्ष रवि चंद्राकर ,सचिव खिलेंद्र चंद्राकर,कोषाध्यक्ष धनेश बैस सहित सभी व्यापारी भाईयो का सहयोग निरंतर मिल रहा है।