बालोद: कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में थी तब,उस दरिमियान सट्टा खेलने जाना यानि कि मंदिर में भगवान का दर्शन करने हेतू जाना यह माना जाता रहा है। शायद इसलिए महादेव कैलाश पर्वत की जगह दुबई वाले महादेव के तौर पर पूरे प्रदेश भर में जाना व पहचाना जाने लगा था, हालांकि भगवान महादेव जी का वास कैलाश पर्वत पर स्थित है और कैलाश पर्वत भारत के सभी नागरिकों के लिए पवित्र स्थल है! और हमारे लिए भी कैलाश पर्वत उतना ही पवित्र है, जितना कि हर भारतीय महादेव भक्त की होती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश की सत्ता में जब मौजूद रही तब,उस दौरान जिस तरह महादेव ने दुबई में रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के सरजमीं पर अपनी लीला को प्रदर्शित किया है,वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। ओपन,क्लोस एवं जोड़ी के जरिए प्रदेश के गरीबों को दुबई वाले महादेव ने अपने नंदी महाराज साथियों के बदौलत खूब लूटा है! आलम आज भी यह बना हुआ बताया जाता है कि प्रदेश के अंदर कई लोगों की दुबई वाले महादेव की भक्ति में जान जा चुकी है, तो वंही कईयों ने अपने बाप दादाओं की पूंजी को पूंजी बोर के भांति फूंक दिया है। दुबई वाले महादेव के कई नंदी छत्तिसगढ़ प्रदेश के सरजमीं पर रहते हुए हम्मा कहकर हुंकारते हुए आज भी देखे जा रहे है। वैसे जानकारी के लिए बता कि महादेव सट्टा कारोबार को लेकर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांच एजेंसियों की राडर पर पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में नंदी और गोलर जैसे शब्दों को लेकर लोगों के मध्य चर्चा आज भी जुबां पर देखा व सुना जा सकता है। बहरहाल मामले को लेकर केन्द्रीय जांच एजेंसियां जांच में लगी हुई है। सच क्या है जल्द पता चल जायेगा, लोगों की चर्चा के विषय में नहीं जांच विषय में। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में भी दुबई वाले महादेव का सुंदर भजन कीर्तन नंदी महाराज के कई छोटे भाईयों ने खुलेआम खाकी के बिच मौजूदगी में लोगों को सुनाई है। ऐसे में इन दिनों पुरे छत्तीसगढ़ राज्य भर के अंदर छोटे बड़े कई नंदि भाईयों को दुबई वाले महादेव की असंवैधानिक भजन कीर्तन को लेकर धरा जा रहा है। ऐसे में लोगों के द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि आखिरकार बालोद जिले में मौजूद नंदी भाईयों को कौन सा वरदान मिला हुआ है जिसके चलते न तो कार्यवाही का डर और न ही कांजी हाऊस जाने का डर। बावजूद इसके नंदी गिरी चरम पर! सूत्रों की मानें तो बालोद जिले के अंतिम छोर पर बसा हुआ ग्राम पंचायत अरकार के एक युवक कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में दुबई वाले महादेव का सुंदर भजन कीर्तन किया जिसके चलते आज उस युवक के पास दो हाईवा और खुद के नाम पर खरीदी गई अवैध तरीके से सरकारी जमीन है। वंही सनौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलारी में एक युवक नंदी महाराज साथियों के संरक्षण में बैगर एक किताब पढ़ें खुद को पत्रकार बता कर खुलेआम दुबई वाले महादेव का भजन कीर्तन किया और करोड़ों रुपया कमाया। कमाई का आलम यह है कि अपने दो बीबियो के लिए इस नंदी महाराज के बछवा ने कई जगह जमीन खरीदा है। जरा सोचिए दुबई वाले महादेव के भक्ति में लीन रहने वाले छोटे बछवा लोगों की कमाई जब लाखों में है तो बांकी छोटे नंदीयो की कमाई क्या रही होगी। ऐसे में सरकार से नंदियो की सुरक्षा की गारंटी पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राजनीतिक सुत्रो के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में मौजूद तीन विधानसभा क्षेत्र के तीनो विधायक में से कोई एक विधायक जल्द ही कमल भैय्ये नेता के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले की सियासी सरजमीं पर देखें जायेंगे, हालांकि इस खबर को लेकर हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है,लेकिन जिस तरह से सियासी हलकों से जानकारी निकल कर आई है उसे देखकर लगता है कि कहीं न कहीं आग तो लगी हुई है तब जाकर धुंआ उठ रहा है! सूत्रों की मानें तो जिला के कई कांग्रेसी नेता केन्द्रीय जांच एजेंसियों की रडार पर पहले से मौजूद हैं, लेकिन जिस तरह से केन्द्रीय जांच एजेंसियों को जानकारी प्राप्त होने के बाद जिला में धर पकड़ की आकांशा जमीनी धरातल से गायब है, शायद उसे देखकर ही इस तरह की अटकलों को हवा मिल रहा है। ऐसे में लोगों की दिलचस्पी इस खबर के जरिए फिंजा में उठ रही धुंआ को लेकर बढ़ गई है।
क्या दुबई वाले महादेव की ज्यादा भजन कीर्तन करने के चलते कांग्रेसी विधायक धुलने के लिए तैयार हैं,भाजपा की वासिंग मशीन में?
बालोद: कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में थी तब,उस दरिमियान सट्टा खेलने जाना यानि कि मंदिर में भगवान का दर्शन करने हेतू जाना यह माना जाता रहा है। शायद इसलिए महादेव कैलाश पर्वत की जगह दुबई वाले महादेव के तौर पर पूरे प्रदेश भर में जाना व पहचाना जाने लगा था, हालांकि भगवान महादेव जी का वास कैलाश पर्वत पर स्थित है और कैलाश पर्वत भारत के सभी नागरिकों के लिए पवित्र स्थल है! और हमारे लिए भी कैलाश पर्वत उतना ही पवित्र है, जितना कि हर भारतीय महादेव भक्त की होती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश की सत्ता में जब मौजूद रही तब,उस दौरान जिस तरह महादेव ने दुबई में रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के सरजमीं पर अपनी लीला को प्रदर्शित किया है,वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। ओपन,क्लोस एवं जोड़ी के जरिए प्रदेश के गरीबों को दुबई वाले महादेव ने अपने नंदी महाराज साथियों के बदौलत खूब लूटा है! आलम आज भी यह बना हुआ बताया जाता है कि प्रदेश के अंदर कई लोगों की दुबई वाले महादेव की भक्ति में जान जा चुकी है, तो वंही कईयों ने अपने बाप दादाओं की पूंजी को पूंजी बोर के भांति फूंक दिया है। दुबई वाले महादेव के कई नंदी छत्तिसगढ़ प्रदेश के सरजमीं पर रहते हुए हम्मा कहकर हुंकारते हुए आज भी देखे जा रहे है। वैसे जानकारी के लिए बता कि महादेव सट्टा कारोबार को लेकर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांच एजेंसियों की राडर पर पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में नंदी और गोलर जैसे शब्दों को लेकर लोगों के मध्य चर्चा आज भी जुबां पर देखा व सुना जा सकता है। बहरहाल मामले को लेकर केन्द्रीय जांच एजेंसियां जांच में लगी हुई है। सच क्या है जल्द पता चल जायेगा, लोगों की चर्चा के विषय में नहीं जांच विषय में। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में भी दुबई वाले महादेव का सुंदर भजन कीर्तन नंदी महाराज के कई छोटे भाईयों ने खुलेआम खाकी के बिच मौजूदगी में लोगों को सुनाई है। ऐसे में इन दिनों पुरे छत्तीसगढ़ राज्य भर के अंदर छोटे बड़े कई नंदि भाईयों को दुबई वाले महादेव की असंवैधानिक भजन कीर्तन को लेकर धरा जा रहा है। ऐसे में लोगों के द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि आखिरकार बालोद जिले में मौजूद नंदी भाईयों को कौन सा वरदान मिला हुआ है जिसके चलते न तो कार्यवाही का डर और न ही कांजी हाऊस जाने का डर। बावजूद इसके नंदी गिरी चरम पर! सूत्रों की मानें तो बालोद जिले के अंतिम छोर पर बसा हुआ ग्राम पंचायत अरकार के एक युवक कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में दुबई वाले महादेव का सुंदर भजन कीर्तन किया जिसके चलते आज उस युवक के पास दो हाईवा और खुद के नाम पर खरीदी गई अवैध तरीके से सरकारी जमीन है। वंही सनौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलारी में एक युवक नंदी महाराज साथियों के संरक्षण में बैगर एक किताब पढ़ें खुद को पत्रकार बता कर खुलेआम दुबई वाले महादेव का भजन कीर्तन किया और करोड़ों रुपया कमाया। कमाई का आलम यह है कि अपने दो बीबियो के लिए इस नंदी महाराज के बछवा ने कई जगह जमीन खरीदा है। जरा सोचिए दुबई वाले महादेव के भक्ति में लीन रहने वाले छोटे बछवा लोगों की कमाई जब लाखों में है तो बांकी छोटे नंदीयो की कमाई क्या रही होगी। ऐसे में सरकार से नंदियो की सुरक्षा की गारंटी पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राजनीतिक सुत्रो के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में मौजूद तीन विधानसभा क्षेत्र के तीनो विधायक में से कोई एक विधायक जल्द ही कमल भैय्ये नेता के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले की सियासी सरजमीं पर देखें जायेंगे, हालांकि इस खबर को लेकर हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है,लेकिन जिस तरह से सियासी हलकों से जानकारी निकल कर आई है उसे देखकर लगता है कि कहीं न कहीं आग तो लगी हुई है तब जाकर धुंआ उठ रहा है! सूत्रों की मानें तो जिला के कई कांग्रेसी नेता केन्द्रीय जांच एजेंसियों की रडार पर पहले से मौजूद हैं, लेकिन जिस तरह से केन्द्रीय जांच एजेंसियों को जानकारी प्राप्त होने के बाद जिला में धर पकड़ की आकांशा जमीनी धरातल से गायब है, शायद उसे देखकर ही इस तरह की अटकलों को हवा मिल रहा है। ऐसे में लोगों की दिलचस्पी इस खबर के जरिए फिंजा में उठ रही धुंआ को लेकर बढ़ गई है।