मुकेश कश्यप
कुरूद. नगर में आयोजित श्री शिवमहापुराण के पांचवें दिन व्यासपीठ से कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि जब आप झूठ बोलते हो तो इसकी हानि आपको ही मिलेगी , आपके रिश्तेदार को नही। आप अगर कोई पाप करते हो तो इसका भुगतान स्वयं भुगतना पड़ेगा।शिव महापुराण की कथा कहती है।सोने को तपाया जाता है,फिर वह काफी तकलीफ के चमक जाता है।इसी तरह इंसान जब तकलीफ में रहता है तो भगवान उसकी परीक्षा लेते है,उसे संघर्ष करना सिखाते है,फिर वह कड़ी मेहनत के बाद शिव जी के आशीर्वाद से निखर जाता है।
मिश्रा जी ने शिव जी के मंदिर में चढ़े जल का महत्व बताते हुए कहा कि उसका स्पर्श ही मुक्ति का द्वार है।उसके प्रति की गई भक्ति ही हमे जीवन में शांति और सुख प्रदान करती है।
उन्होंने आगे कहा कि कुरूद के लोग बहुत किस्मत वाले है कि आपकी धरती पर श्री शिव महापुराण की पुण्य कथा हो रही है। मै धन्यवाद देना चाहूंगा श्रीधर परिवार को जिनके सानिध्य में यहां के लोगो को कथा का लाभ मिल रहा है,इससे बड़ा पुण्य और कुछ नही हो सकता उनके परिवार और कुरूद वासियों के लिए।एक लोटा जल और सारी समस्या का हल,बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है।शिव जी के रहते आप कभी खुद को तकलीफ में नही होंगी।उनके प्रति की गई सच्ची भक्ति ही मुक्ति का द्वार है।
कमलादेवी श्रीधर (शर्मा) एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित श्री गौरीशंकर शिवमहापुराण कथा में सोमवार को पांचवें दिन लगातार लाखों संख्या में भक्त उमड़े।आस्था और भक्ति चरम पर रही।भक्त कथा स्थल की भूमि का चरण वंदन करते हुए पुण्य के भागी बने।आयोजन समिति द्वारा भक्तो के लिए विशाल भंडारा लगाया गया है।इसी तरह आसपास धार्मिक पुस्तकों,पूजा सामग्री सहित कई दुकानें लगी हुई है जो लोगो का ध्यान खीच रही है,समूचे वातावरण में कुंभ मेले जैसा माहौल है। चारों तरफ हर हर महादेव की गूंज से आस्था और भक्ति मन में शांति और समरसता का निर्माण कर रही है।