योगा,संगीत,नृत्य,आर्ट एंड क्राफ्ट सहित विभिन्न विधाएं सीख रहे बच्चे
मुकेश कश्यप
कुरूद. पीएम श्री शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कुरूद में समर कैंप का आयोजन दिनांक 21 से 30 मई तक किया जा रहा है।
विद्यालय में बच्चें सुबह के समय प्रतिदिन संगीत की कुशल तकनीक प्रशिक्षक अखिलेश मानिकपुरी द्वारा, आर्ट एंड क्राफ्ट और मूर्तिकला टेकराम साहू द्वारा ,मोरल स्टोरी एस के शर्मा द्वारा ,नृत्य खुशबु एवं लिलेश्वरी मैम द्वारा और योग शिक्षक राकेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में बच्चे विभिन्न प्राणायाम सीखते हुए शरीर को फिट रखने की तकनीक को अपना रहे है।इस दौरान प्रधानपाठक श्रीमती छीता साहू,शिक्षक स्टॉफ दीपमाला सिन्हा,पूजा सैनिक,नरेंद्र साहू, योगा एवं खेल शिक्षक राकेश यादव आदि का सराहनीय योगदान मिल रहा है।