क्षेत्र के प्रमुख कैरियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डीके साहू के मार्गदर्शन में बच्चे ले रहे लाभ
मुकेश कश्यप
कुरूद.जिला साहू समाज धमतरी के आदेशानुसार परिक्षेत्र साहू समाज बगौद के तत्वाधान में कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग एवं नैतिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रमुख कैरियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डी के साहू ,व्याख्याता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद ने छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया। डी के साहू ने बताया की सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करना पड़ता है। हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना है, यह मालूम नहीं है? उन्होंने छात्रों को बताया कि लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना जरूरी है। साथ ही साथ बताया कि काउंसलिंग में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चयन करने मदद मिलती है। बताया कि कैरियर चुनाव के पहले कुछ फैक्टरों, कारणों, वेतन, इज्जत, जॉब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ इशू ,आत्मविश्वास और परिस्थिति के बारे में जानना जरूरी है। कार्यक्रम में आर्ट्स, कॉमर्स, गणित, बायो आदि विषय लेकर पढ़ने वाले छात्रों को वर्ष 2030 से 2035 में आने वाले महत्वपूर्ण नौकरियां के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला साहू समाज के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने छात्रों को मार्गदर्शन और काउंसलिंग में बताई गई बातों को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने को प्रेरित किया। रिखी राम साहू अध्यक्ष बगौद परिक्षेत्र ने कहा कि कैरियर काउंसलर डी के साहू लगातार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बगौद, चरमूडिया, उमरदा, मरौद आदि पर जाकर समर कैंपों में साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के छात्रों को कैरियर गाइडेंस,मोटिवेशन एवं नैतिक शिक्षा की जानकारी देते हुए सेवा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही साथ साहू समाज बानगर परिक्षेत्र के द्वारा कातलबोड़ में चलाए जा रहे समर कैंप में प्रति दिवस उपस्थित होकर कक्षा 11वीं एवं 12वीं की गणित कक्षा का अध्यापन कार्य करते हुए सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं पालक गण के साथ 150 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।