मुकेश कश्यप
कुरूद
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुरूद में चंडी मंदिर कुरूद से नगर की विभिन्न समितियों द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूजा आरती एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को शाम 5 बजे नगर की आराध्या देवी मां चंडी मंदिर से विधिवत पूजा उपरांत यह शोभायात्रा निकाली गई जो कि पुराना बाजार ,सरोजनी चौक ,कारगिल चौक से पुनः चंडी मंदिर में पहुंच कर इसका समापन हुआ। इसकी तैयारी मे आयोजक काफी समय से जुटे हुए थे ।इस शोभायात्रा में नंदी पे सवार होकर देवो के देव महादेव माता पार्वती सहित आकर्षक झांकी निकली,जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उमड़े।इसकी आकर्षक प्रतिमा ने सबका मन मोहा।लोगो ने इसके स्वागत के लिए पंडाल लगाकर फूलमाला से स्वागत किया।आस्था और भक्ति चरम पर थी।आकर्षक लाइट डेकोरेशन,डीजे धूमाल के मधुर संगीत से सजी इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्य और श्रद्धालु जन शामिल हुए।