कुरूद -नगर पंचायत कुरूद के वार्ड नंबर 15 अटल आवास में प्रजापति परिवार द्वारा शिव मंदिर में भव्य पूजन व भन्डारा प्रसादी वितरण का किया गया।शुभ मुहूर्त में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महराज राकेश मिश्रा के सानिध्य में देवो के देव महादेव भगवान शिव जी के दरबार मे भव्य पूजन-हवन और भन्डारा प्रसादी वितरण हुआ।सम्पूर्ण आयोजन में सन्तोष प्रजापति व उनके परिवार का सम्पूर्ण सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ,अधिवक्ता रमेश पांडेय, लव चन्द्राकर, शिक्षक मुकेश कश्यप,अधिवक्ता नोटरी प्रदीप साहू,,अशोक प्रजापति, गुज्जीलाल प्रजापति, रोशन नाग,पम्मी चन्द्राकर सहित वार्डवासी व प्रजापति परिवार उपस्थित थे।