मुकेश कश्यप
कुरूद
बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान मे 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर स्वामी विवेकानन्द इंडोर स्टेडियम कुरूद में देर रात तक छत्तीसगढ़ के बेहतरीन कलाकारों के द्वारा संगीत संध्या, कवि संगोष्ठी के माध्यम से श्रद्धालुओं और दर्शकों का समारोह में मन मोह लिया, कार्यक्रम में समिति द्वारा महाशिवरात्रि एवं विश्व महिला दिवस के अवसर पर सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद थी। अध्यक्षता संस्था प्रमुख भानु चन्द्राकर ने की। विशिष्ट अतिथियों में कृष्णकांत साहु विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत, मुलचंद सिन्हा सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत, खिलेन्द्र चन्द्राकर पूर्व पार्षद के गरिमामयी आतिथ्य मे अविस्मरणीय आयोजन सम्पन्न हुआ।
सम्मानित होने वाले छत्तीसगढ़ के बेहतरीन कविगण एवं कलाकार सम्मानिय मीर अली मीर, डा. मानिक विश्वकर्मा, आमना मीर, भरत द्विवेदी, गायक - मार्तण्ड सिंह राजपूत, संदीप राव, निशा जी सहित एक दर्जन से ज़्यादा कलाकारों का वन्देमातरम सम्मान से सम्मानित किया गया।
भगवान भोलेनाथ एवं मैया पार्वती जी के ऐतिहासिक पुण्य अवसर में कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए प्रबुद्ध श्रोताओं मे नगर के श्रद्धालुजन, कला प्रेमी, मिडिया के साथीगण, कर्मचारी-अधिकारीगण, माता- बहनों से बोल बम सेवा समिति के सदस्यगणो ने सदाबहार धार्मिक गीतों में झुमते रहे, बेहतरीन कविता पाठ का आनंद लिया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ज्योति चन्द्राकर ने महाशिवरात्रि, विश्व महिला दिवस और बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दिये, कार्यक्रम को आयोजन समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के पदाधिकारी कमल शर्मा एवं आभार मुलचंद सिन्हा ने किया।