मुकेश कश्यप
कुरूद
शासकीय माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया था । शाला प्रबंधन समिती व शिक्षको के द्वारा संस्था में अध्ययनरत छात्राओं के माताओं एवं दीदियो व दादियो का सम्मान पुष्प गुच्छ व श्री फल भेटकर किया गया। इस अवसर पर समारोह की अतिथि लोकेश्वरी साहू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हूये इस दिवस के महत्व का वर्णन करते हूये आयोजन के लिये धन्यवाद दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सभापति मनीष साहू ने कहा कि भारतीय समाज में नारी का स्थान सृष्टि का मूल है। उसके बिना मानवता की कल्पना नही की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि तीज बाई नेताम ने कहा कि देश और समाज तरक्की के शिखर पर तब तक नहीं पहूंच सकता जब तक महिलाये कंधे से कंधा मिलाकर चले। समारोह में पालक बुगली नागरची,लता साहू, कामिनी चक्रधारी, ललिता साहू, तीजबाई नेताम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी नारायण ध्रव व आभार प्रर्दशन शिक्षिका मरियम शेख ने किया।समारोह में गोकुल साहू आजीवन सदस्य जीवन दीप समिती, संतोष प्रजापति समाजसेवी ,शिक्षक लक्ष्मी नारायण ध्रुव, मरियम शेख, जे के साहू, भावेश चंद्रवंशी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, पालकगण, छात्र छात्राये व वार्ड वासी उपस्थित थे।