धमतरी- राज्य स्तरीय त्रि-दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान का आयोजन ग्राम बिजनापुरी में किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओमकार साहू थे। अध्यक्षता साई एग्रोटेक के संचालक मानिकचंद साहू ने की विशेष अतिथि के रूप में सरपंच उदय देवांगन समस्त पंचगण उपस्थित थे। अतिथियों का भव्य स्वागत ग्रामीणों एवं आयोजक समिति के द्वारा किया गया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर रामलला की आरती कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और मानस मंडली द्वारा पठित भजनों का ग्राम बिजनापुरी की जनता के साथ बैठकर रसपान किया। इस अवसर पर विधायक ओकार साहू ने आयोजकों को भव्य आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। क्योंकि भजन कीर्तन और हवन की प्रतिध्वनि से वातावरण शुद्ध तो होता ही है और विचार भी शुद्ध होता है। हमारी संस्कृति की रक्षा भी होती है। नई पीढ़ी को भी सत्संग का लाभ मिलता है। आपसी भाईचारे में भी बढ़ोत्तरी होती है। कहा कि यहां आए लोगों का जीवन तभी सार्थक होगा, जब हम अपने जीवन में भी रामायण की शिक्षा को आत्मसात करेंगे। राम-नाम में इतनी ताकत है कि उनके स्मरण मात्र से ही सभी दुखों का अंत हो जाता है। बता दे कि 2 फरवरी से 4 फरवरी तक भव्य संगीतमय मानस सम्मेलन का 4 फरवरी को समापन हुआ। तीन दिनों का चले इस मानस ज्ञान यज्ञ का मानस मंच धर्म आध्यात्म का केंद्र बना रहा जहां से प्रभु श्री राम के रामचरित मानस ज्ञान रूपी गंगा में ग्रामवासियों ने इसमें खूब डुबकी लगाई मानस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए एक से बढ़ कर एक मानस मंडलियों ने अपनी सहभागिता देकर बहुत ही आकर्षक प्रस्तुतियां दी। जिसमे पुरुष वर्ग भगवती मानस परिवार सेनचुआ धमतरी प्रथम स्थान प्राप्त किया वही महिला वर्ग में प्रज्ञा मानस मण्डली पुरी बठेना धमतरी की मानस मंडली प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायकगण में बनवारी साहू,श्रवण कोसरिया,द्वारिका प्रसाद साहू,गोविन्द राम साहू,मन्नूलाल देवांगन मौजुद रहे। जय बजरंग आयोजक समिति के अध्यक्ष तिलक राम साहू,उदयराम,उत्तम धु्रव,देवीलाल भट्ट,परसराम,प्रेमलाल,पुरुषोत्त साहू,पुनाराम साहू,श्यामलाल,तोरण मिनपाल,भोजराज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजुद रहे।