कुरूद
किड्स लर्निंग स्कूल कुरूद में बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य के तहत वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नर्सरी से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ -चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत पार्षद राखी तपन चंद्राकर थी। उन्होंने बच्चों के शानदार खेल की तारीफ करते हुए इसी तरह आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की बात पर जोर दिया।संस्था प्रमुख रूबीना खान ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विशेष आमंत्रित अतिथियों में श्रीमती नसरीन रज्जाक ,श्रीमती स्वाति कृद्दत,डॉ. सरोज दीवान सहित शिक्षक स्टॉफ,पालक और विद्याथीगण उपस्थित थे।