छत्तीसगढ़ धमतरी ....आखिरकार धमतरी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी की गुत्थी सुलझ गई और अब भाजपा ने अधिकृत रूप से रंजना साहू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यानी धमतरी विधानसभा सीट पर अब रंजना साहू भाजपा का परचम संभालेंगी। और यहां एक बार फिर से अपनी जीत दोहराने की कोशिश करेंगी। आपको बता दे कि भाजपा के द्वारा जिस दिन से पहली सूची जारी हुई थी उसी दिन से लोग यह कयास लगा रहे थे कि धमतरी विधानसभा की सीट किसे मिल सकती है ?ऐसे में भाजपा ने सारे कयासों और अटकलें पर विराम लगाते हुए रंजना साहू को धमतरी विधानसभा से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
Home
TOP BHARAT
TOP BREKING : : आखिरकार रंजना के नाम पर ही भाजपा ने जताया विश्वास,रंजना साहू होंगीं धमतरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी...!