छत्तीसगढ़ .... 9 सितंबर 2023 छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आज चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में पिछली बार की तरह इस बार भी एक चरण में चुनाव होंगे। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जायेगा। 31 अक्टूबर को पार्टियों को चुनावी चंदे की जानकारी देनी होगी। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होंगे चुनाव। सीईसी राजीव कुमार ने बताया,.17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव कराना है हो सकता है।