टॉपभारत न्यूज़ रायपुर/ धमतरी आखिरकार कांग्रेस ने अपने सारे पत्ते खोल दिए जिन सीटों को कांग्रेस ने रोक कर रखा था आज उन सीटों पर भी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए और अपने बाकी बचे 7 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी । कांग्रेस ने इन 7 सीटों में से दो मैं विधायकों को रिपीट किया है। लेकिन सबसे अधिक आश्चर्यजनक घोषणा धमतरी और सिहावा विधानसभा के प्रत्याशियों की है जहां धमतरी में गुरमुख सिंह होरा,मोहन लालवानी,निशु चंद्राकर और आनंद पवार को लेकर राजनीतिक पंडितों तथा पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कयास लगाया जा रहे थे, वहीं कांग्रेस ने ओंकार साहू को टिकट देकर सबको चौंका दिया है .साफ दिखाई दे रहा है कि ओंकार साहू को टिकट देकर कांग्रेस ने साहू मतदाताओं को साधने की कोशिश की है. वही सिहावा विधानसभा से अंबिका मरकाम को मौका दिया गया है सिहावा विधानसभा के लिए भी अंबिका मरकाम बेहद आना अपेक्षित नाम है इसके लिए पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव और मनोज साक्षी के नाम की चर्चा लगातार हो रही थी और राजनीतिक पंडितों का मानना था कि इन्हीं दो में से किसी एक को टिकट दिया जाएगा लेकिन बेहद एन अपेक्षित तरीके से यहां अंबिका मरकाम को मौका दिया गया है इन दोनों घोषणाओं से जिले की कांग्रेस तकरीबन भौचककी स्थिति में है. वही रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, वहीं बैंकुठपुर से अंबिका सिंहदेव को मौका मिला है तो सरायपाली, महासमुंद, कसडोल से में भी प्रत्याशी बदले हैं।
Home
TOP BHARAT
सारे कयासों को झुठलाते हुए कांग्रेस ने धमतरी में ओंकार साहू और सिहावा में अंबिका मरकाम पर जताया अपना भरोसा