
विदित हो कि पत्रकार महफूज खान के द्वारा मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर को दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को दोपहर वनपाल नमित तिवारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जांच करने की शिकायत किया गया है। उक्त शिकायत की जानकारी वनपाल नमित तिवारी को हुई तो उनके द्वारा उसी दिन शाम पत्रकार महफूज खान को व्हाट्सएप से कॉल करके शिकायत वापस लेने का को दबाव बनाने लगा जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। वनपाल नमित तिवारी द्वारा दिए गए धमकी से घबराकर पत्रकार महफूज खान उसी दिन तारबहार थाने में उक्त घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराया है, तत्सम्बंध में भ्रष्टाचार में लिफ्ट वनपाल नमित तिवारी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने तथा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पत्रकार महफूज खान को सुरक्षा प्रदान करने बाबत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला बालोद के पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन।
ज्ञापन सौंपने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष कृष्णा जंजीर, उपाध्यक्ष संदीप साहू, महासचिव अमित मंडावी, कोषाध्यक्ष जागेश्वर विश्वकर्मा सहित सदस्यगण सुभाष साहू, हरिशंकर गेडाम , देवघर साहू , तालेष तिरसुनिया, जितेन्द्र गोस्वामी, शीतल सोरी, अरविंद साहू उपस्थित थे।