मनीष सेन नगरी सिहावा
जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय प्रथम वार्षिक सम्मेलन सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन पूर्व में निर्धारित 15 अक्टूबर दिन रविवार को नगर पंचायत नगरी की आदिवासी हल्बा समाज शक्ति सदन में सुनियोजित तरीके से प्रस्तावित थी। वहीं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए क्योंकि आने वाले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुरे प्रदेश में भारतीय आचार संहिता आदेश हो जाने के वजह से प्रांतीय संगठन जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने प्रांतीय स्तर पर वर्चुवल बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से नगरी कार्यक्रम को आचार संहिता शिथिल होते तक स्थगित किया गया है जैसे ही छत्तीसगढ़ में आचार संहिता शिथिल होगी पुनःनगर पंचायत नगरी की चिन्हांकित स्थान पर विधि विधान से कार्यक्रम आयोजित होगी।उक्त निर्णय जोहार आदिवासी कला मंच प्रदेशाध्यक्ष पूरनमल ध्रुव की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया है।जो अगामी समय तक फिर हाल के लिए स्थगित रहेगा।।