-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

छ ग देवार समाज सांस्कृतिक भवन का हुआ लोकार्पण।

@विनोद नेताम
छ.ग.देवार समाज ब्लॉक डोंडी लोहारा के डॉ अम्बेडकर वार्ड 11 में सोमवार को25/09/2023 को पुराना सरकारी अस्पताल के सामने डोंडीलोहारा में छ ग देवार समाज सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण मुख्यआतिथि मान.श्री विकास भेड़िया जी (जिलाध्यक्ष प्रोफेसनल कांग्रेस),अध्यक्षता मान.श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू जी (अध्यक्ष नगर पंचायत डोंडी लोहारा), अतिविशिष्ट आतिथि:- मान श्री सुखचैन मंडलोई जी (प्रदेशाध्यक्ष छ ग देवार समाज), मान.श्रीमती विद्या शर्मा जी (उपाध्यक्ष नगर पंचायत डोंडीलोहारा),मान.अनिल लोढ़ा जी (मंत्री प्रतिनिधि डोंडीलोहारा),मान.श्री सालिक राम नेताम जी (प्रांतीय सरंक्षक छ ग देवार समाज),मान. श्री दिलीप नेताम जी (जिलाध्यक्ष छ ग देवार समाज बालोद),मान.श्री अनूप सोरी जी  (जिला संरक्षक छ ग देवार समाज बालोद), मान.श्री राधे मंडावी जी (जिला अध्यक्ष मानवाअधिकार आयोग बालोद), मान श्री प्रकाश शर्मा जी (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एकलव्य महाविद्यालय डोंडी लोहारा), मान श्री हस्तीमल सांखला जी (एल्डरमेन नगर पंचायत डोंडीलोहारा), श्रीमति ममता शर्मा जी (पार्षद नगर पंचायत डोंडी लोहारा),मान. श्री लक्ष्मण मंडावी जी (जिलाध्यक्ष छ ग देवार समाज कांकेर),विशेष आतिथि श्री हिम्मत सिंह मंडलोई ब्लॉक (अध्यक्ष छ ग देवार समाज डोंडीलोहारा),श्री कन्हैया मंडावी (ब्लॉक अध्यक्ष छ ग देवार समाज बालोद),श्री गौतम नेताम जी (ब्लॉक अध्यक्ष छ ग देवार समाज डोंडी), श्री धीरपाल नेताम (अध्यक्ष छ ग देवार समाज दल्ली राजहरा), श्री रमेशर मंडावी जी (ब्लॉक अध्यक्ष छ ग देवार समाज गुरुर) श्री रमेश मंडावी जी (ब्लॉक अध्यक्ष छ ग देवार समाज भानुप्रतापपुर), श्री उज्जैन मंडावी (ब्लॉकअध्यक्ष  छ ग देवार समाज कांकेर ), श्री शकील मरकाम ब्लॉक (अध्यक्ष छ ग देवार समाज गुंडरदेही) की उपस्थिति में छ ग देवार समाज सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया गया!
सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा समाज की इष्टदेवी माँ कंकालीन की तैलचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना से किया गया,ततपश्चात सभी अतिथियों का बैच हार व तिलक लगाकर स्वागत किया गया,स्वागत में पुनः मुख्यअतिथि, कायर्क्रम अध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि को पूरे छ ग देवार समाज की ओर से गजमाल पहनाकर स्वागत किया गया
छ.ग. देवार समाज की ओर से  सम्मान पुष्प के रूप में मुख्य अतिथि श्री विकास भेड़िया जी एवंम अध्यक्षता श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू जी को श्रीफल,साल, मोमेंटो भेंट किया गया,साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों को श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया
सर्वप्रथम स्वागत उदबोधन में प्रदेशाध्यक्ष श्री सुखचैन मंडलोई जी ने आए हुए समस्त अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत, अभिनंदन कर समाज की प्रमुख मांगे रखा जिसमे :- 1देवार जाति के लिए राज्य स्तर में *शुकरपालन एवं उत्थान बोर्ड गठित" करवाने की मांग किया गया !
2.देवार जाति के समाज के परिवार हेतु शहरी/ ग्रामीणआवास प्रदान करने !
3.छ ग देवार समाज के लिए राज्य/ जिला/ ब्लॉक स्तर में जगह के साथ सामजिक भवन उपलब्ध कराने !
4.जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण प्रक्रिया में आ रही दिक्कत पर ध्यानाकर्षण कराया गया।
5.देवार जाति को अनुसूचित जाति में विशेष पिछड़ी अनुसूचित जाति मानकर विशेष लाभ प्रदान करने ! 
6.देवार जाति को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने!
7.देवार जाति की संस्कृति को विशेष सरंक्षण प्रदान करने 8.देवार जाति के संस्कृति बारे में भ्रामक/ गलत दिखाने हेतु नाचा/गम्मत/ फ़िल्म/ यूट्यूब में रोक लगाने !
9. डोंडी लोहारा नवनिर्मित सामाजिक भवन में टेबल कुसी की मांग किया गया!
एल्डरमेन  हस्तीमल सांखला जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवार समाज के लोगो को जागरूकता लाने के साथ बच्चो को शिक्षित करने स्कूल भेजने पर जोर दिया और सामाजिक भवन हेतु 20नग कुर्सी देने का घोषणा किया गया !, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा जी ने कहा कि अब देवार समाज अन्य समाज की तरह कदम से कदम मिलाकर चलने जागरूक किया और सामाजिक भवन हेतु वाटर कूलर देने का घोषणा किया गया!,पार्षद श्रीमती ममता शर्मा जी ने कहा कि अब देवार समाज मे जागरूकता के साथ परिवर्तन की लहर दिख रही है और समाज के लिए 20नग कुर्सी देने का घोषणा किया गया!विकास लोढ़ा जी ने कहा कि अब देवार समाज शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ रहे है और सामाजिक भवन हेतु कारपेट प्रदान करने का घोषणा किया गया!,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकेश्वरी गोपी साहू जी ने कहा कि अपने घर के बच्चो को अच्छा संस्कार दे और शिक्षा से जोड़े ,नशापान से दूर और व्यवसाय में स्वालंबन की ओर आगे बढ़ने पर जोर दिया और कार्यक्रम अच्छे ढंग से करने के लिए समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया!,जिलाध्यक्ष श्री राधे मंडावी जी ने कहा कि हम सभी को अन्य समाज के साथ सबन्ध बनाकर मेल जोल बडाकर आगे बढ़ने पर जोर दिया !, मंत्री प्रतिनिधि श्री अनिल लोढा जी ने कहा आपकी समाज की मांग को हम मिलकर मंत्री मैडम और राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंचकर पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही लोकार्पण कार्यक्रम को अच्छे से करने हेतु समाज को शुभकामना प्रेषित किया*!

 अंतिम उदबोधन कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री विकास भेड़िया जी ने कहा कि डोंडीलोहारा के वार्ड 11 के 22 देवार परिवार के लिए आए हुए आवास में आ रही दिक्कत को शीघ्र प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर दूर कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के साथ समाज के लिए राज्य/जिला और ब्लॉक स्तर में सामाजिक भवन हेतु जगह और भवन दिलवाने की आश्वासन के साथ समाज के लिए बोर्ड गठन करवाने हेतु समाज के 10 प्रतिनिधी मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाकर पूरा कराने का भरोसा/ आश्वसन दिया गयाकार्यक्रम का आभार व समापन की घोषणा श्री हिम्मत सिंह मंडलोई जी ने आए हुए अतिथियों का कार्यक्रम में आने,भवन प्रदान करने और भवन हेतु सामग्री प्रदान के लिए हेतु सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा किया गया!कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रोहित नेताम जी , श्री संतोष नेताम जी श्री बंटी तेलसी जी,श्री शंकर मंडावी जी सुकालू मंडावी जी, अमीर नेताम जी, दुर्गु नेताम जी, श्री दिलीप मंडावी श्री अशोक मंडावी जी,श्री देवबली मरकाम जी, श्री कुंजू नेताम जी, श्री कन्हाई नेताम जी,  भागवत नेताम जी,श्री अजय सोरी जी,मंगलू मंडावी जी,श्री मुकेश नेताम जी,उल्फ़ी नेताम जी,सुशीला मंडावी जी, सीमा मंडावी जी,नंदनी नेताम जी गंगा नेताम जी सोना मंडलोई जी एवंम समस्त देवार जाति परिवार उपस्थित थे।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT