छत्तीसगढ़ धमतरी भारतीय जनता पार्टी धमतरी के द्वारा मंगलवार को गांधी चौक मैदान में डीएमके के मंत्री उदय निधि द्वारा सनातन धर्म के लिए अपमानजनक बातें बोलने के विरोध में पुतला दहन किया गया एवं उदयनिधि के इस कृत्य के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि डीएमके के उदय निधि इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं, उन्होंने यह बयान मुंबई की बैठक खत्म होने के 24 घंटे के अंदर दिया । इंडिया गठबंधन का यही एजेंडा तय हुआ है कि सनातन धर्म और हिंदुओं का अपमान करना है । उदय निधि ने सनातन और हिंदू धर्म की तुलना मलेरिया ,डेंगू ,वायरस, कोरोना से की, और उसके उन्मूलन की बात की। उदय निधि के इस बयान का समर्थन कार्ति चिदंबरम और और दक्षिण के कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी किया है, कांग्रेस हमेशा हिंदू और सनातन धर्म का अपमान करती रही है उदय निधि के इस बयान पर, सनातन धर्म के अपमान पर पूरा देश और हिंदू समाज और पूरे देश के सनातनी बहुत आहत है। श्री पवार ने कहा कि कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिये कि वो सनातन विरोधियों के साथ है या खिलाफ। कार्यक्रम मे अरविंदर मुंडी, बीथिका विश्वास राजेश गोलछा, प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, विजय साहू, विनोद रणसिंह, महेंद्र खंडेलवाल पन्ना थवाईत, सूरज शर्मा, डीपेंद्र साहू , राजेंद्र शर्मा,विनोद पांडे ,अमित अग्रवाल, रोहतास मिश्रा पवन गजपाल, चिराग आथा, नीरज शुक्ला, नम्रता माला पवार , कृष्णा हिरवानी, गोविंद कोसरिया , पुष्पेंद्र बाजपेई, प्रतीक सोनी, कैलाश सोनकर युवराज मरकाम, नीरज साहू,हेमंत माला, जितेंद्र कुमार पटेल, नवीन सांखला अविनाश दुबे, आनंद मेश्राम ,बाबा साहू ,ईश्वर लाल साहू, हेमंत चंद्राकर, ललित माणिक सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home
DHAMTARI NEWS
सनातन धर्म के अपमान के विरोध में धमतरी भारतीय जनता पार्टी द्वारा उदयनिधि का पुतला दहन