धमतरी 05 सितम्बर 2023/ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित हरदिहा साहू समाज भवन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर नगरनिगम धमतरी श्री विजय देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही वह प्रकाश है, जो हमें अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर जाने का मार्ग बताता है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को बनाने सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं दिव्यांगजन कल्याण बार्ड के अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी ने कहा कि गुरू ऐसे होते हैं, जो बच्चों के भविष्य को गढ़ने का काम करते हैं। बच्चों को शिक्षा के बल पर उच्च पदों पर आसीन करने में बेहद योगदान शिक्षकों का ही होता है, इसलिए शिक्षा के बिना जीवन अधूरा माना गया है। वहीं श्री शरद लोहाना ने उपस्थित सभी गुरूजनों को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपाई, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण राव मगर, बीईओ श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री अमित तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी एवं शिक्षकवृंद उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार 2023 के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्राथमिक शाला के 12 शिक्षकों को पांच हजार रूपये, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें श्री राकेश कुमार चन्द्राकर शि (एल.बी) धौराभांठा, श्रीमती महेश्वरी सिन्हा सशि (एलबी) मुड़पार, श्री नेमलाल गंगेले जुनवानी, श्री चेतनलाल साहू सशि (एसबी) चर्रा, श्री थनेन्द्र कुमार साहू सशि (एलबी) अछोटी, श्री हरेन्द्र साहू स.शि (एलबी) कोण्डापार, श्री अशोक कुमार साहू .शि. (एलबी) मेघा, श्री कौशल सेन सशि (एलबी) अमलीडीह, श्रीमती नेमिन साहू, सशि (एलबी) गिरौद, श्री भरत राम मालिया शि.(एलबी) गायतापारा, सुश्री चंद्रकुमारी नवरंगे स.शि. (एल.बी) अमाली, श्रीमती श्रद्धा गोस्वामी स. शि (एल.बी) खमनापारा को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह जिला स्तर पर चयनित माध्यमिक शाला के 03 शिक्षकों श्री लीलाराम कुर्रे शिक्षक (एलबी) भेण्डरवानी, श्रीमती कुमारी साहू शिक्षक (एल.बी) करेली छोटी, श्री प्रहलाद राम साहू शिक्षक (एलबी) उमरगांव को सात हजार रूपये, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अंलकरण योजनांतर्ग विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानपाठकों, शिक्षा श्री पुरूस्कार से शिक्षकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्याे, शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश देवांगन ने किया।