छत्तीसगढ़ धमतरी ...संतान की दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हलषष्ठी पर्व मंगलवार को धमतरी शहर में धूमधाम से मनाया गया।आपको बताना लाजिमी होगा यह व्रत भगवान कार्तिकेय का जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन सभी महिलाओं ने व्रत रखकर सगरी में जल अर्पित किया और भगवान शिव की विशेष पूजा की। इसके बाद पसहर चावल का सेवन कर उपवास तोड़ा।
संतानों के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाली इस व्रत को लेकर पूजा पाठ की तैयारी को लेकर महिलाएं सुबह से ही जुटी रहीं। साथ ही विशेष भारतीय वेशभूषा में सुसजिजत होकर पूजा अर्चना में शामिल होकर कमरछठ व्रत कथा का रसपान किया..