खादी ग्रामोद्योग मंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा खादी उत्पाद को बाजार मिले इसकी व्यवस्था कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वदेशी खादी के उत्थान प्रचार प्रसार एवं दूरस्थ वनवासी गांव में रोजगार सहित समग्र प्रभाव देखने निकले खादी ग्राम उद्योग के केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा का मैनपुर में खादी ग्राम उद्योग समितियां द्वारा खादी के स्वदेशी सूत की माला से एवं साल से सम्मान कर स्वागत किया गया इस अवसर पर उद्योग के डायरेक्टर और खादी ग्रामोद्योग के महामंत्री प्रशांत कुमार घोष विशेष रूप से उपस्थित थे मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग लघु एवं सूक्ष्म मंत्रालय के मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा की खादी से बने उत्पाद क्रय करने राज्य सरकार को निर्देशित किया जाएगा खादी ग्रामोद्योग के महामंत्री प्रशांत घोष ने कहा कि खादी उत्पाद को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने और बाजार मिलने से ही महात्मा गांधी के स्वदेशी विजन को बाजार मिलेगा