धमतरी :-गणेश विराजने के साथ ही हर ग्राम और शहर के वार्डों में गणपति बप्पा जहां विराजमान है वहां अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समितियां के द्वारा किया जा रहा है साथ ही साथ बहुत सारे समितियों के द्वारा कबड्डी खेल का भी आयोजन हो रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम लिलर के युवाओं के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी खेल का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में पहुंचे जिला सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की जीवन में खेल से हमारे मस्तिष्क में नई ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही साथ मनोमस्तिष्क को भी तरोताजा करता है जिससे हमारा जीवन प्रसन्नचित होता है और हम सुखमय होते हैं। आज के भागम भाग के समय में आज किसी के पास अपने लिए समय नहीं है लेकिन यह खेल हमें अपने लिए समय निकालने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने समिति के सदस्यों का आभार माना कि उन्होंने आम जनमानस के लिए ऐसे मन को रोमांचित करने वाले आयोजन को किए हैं और वह निरंतर प्रतिवर्ष ऐसे आयोजनों को करते रहें साथ ही साथ समाज के लिए उपयोगी रचनात्मक कार्यों को भी वह लगातार करते रहे।
वहां उपस्थित बहुत सारे विद्यार्थियों को देखते हुए उन्होंने आग्रह किया की शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मायूस होने की आवश्यकता नहीं है बहुत सारे शिक्षा पद्धतियों को जानने की जरूरत है जिसके माध्यम से हम अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं उसके लिए जब भी वहां के युवा वर्ग उन्हें आमंत्रित करेंगे उमेश ने वहां पहुंचकर उनका मदद करने की आश्वासन दिए हैं।
इसी के साथ उस मंच पर उपस्थित दीपेंद्र साहू जी ने भी अपना विचार रखते हुए आम जनमानस से अपील किया कि आयोजक समिति को आम जनमानस की तरफ से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की आवश्यकता है समितियों के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि वह आगे और भी अन्य विषयों पर रचनात्मक कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा में ले जाने हेतु प्रेरित हो सके ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा तुर्क व भाजपा गंगरेल मंडल के युवा मोर्चा के महामंत्री धर्मराज सिन्हा, अशोक सिन्हा, सूर्य नेताम पूर्व जनपद सदस्य, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।