@विनोद नेताम
बालोद/ डौंडीलोहारा -: छत्तीसगढ़ देवार समाज ब्लॉक इकाई डौंडीलोहारा सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण 25 सितंबर सोमवार को पुराना सरकारी हॉस्पिटल के पास समय दोपहर 2:00 बजे से वार्ड क्रमांक 11डौंडीलोहारा मे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया होगी मुख्य अतिथि लोकार्पण कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे माननीय लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा अनिल लोढ़ा मंत्री प्रतिनिधि,विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा,अनिल लोढ़ा जी मंत्री प्रतिनिधि,प्रकाश शर्मा जी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति कॉलेज,ताराचंद लोढ़ा जी अध्यक्ष जीवनदीप समिति,झुमुक लाल कोसमा सभापति नगर पंचायत डौंडीलोहारा,हस्तीमल सांखला एल्डरमेन नगर पंचायत डौंडीलोहारा,अति विशिष्ट अतिथि सुखचंद मंडलोई अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश देवार समाज, सालिक राम नेताम छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक, सालिक राम नेताम जिला अध्यक्ष देवार समाज बालोद,राधे मंडावी जी अखिल भा.मानवाधिकार आयोग छत्तीसगढ़ शासन, लक्ष्मण मंडावी जी जिला अध्यक्ष देवार समाज कांकेर,विशिष्ट अतिथि देवार समाज के हिम्मत सिंह मंडलोई ब्लॉक अध्यक्ष डौंडीलोहारा, कन्हैया मंडावी बालोद, धीरपाल नेताम दल्ली राजहरा रामेश्वर मंडावी गुरुर,गौतम नेताम डौंडी, शकील मरकाम गुंडरदही होंगे आयोजन नगर देवार समाज प्रमुख शंकर मांडवी और शुकालू मंडावी होंगे उक्त जानकारी देवार समाज के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी सूर्य नेताम और सीमा मंडावी ने जानकारी दी और समाज के सभी साथियों को अधिक से अधिक इस सांस्कृतिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने जिसमें सर्वप्रथम दोपहर 2:00 बजे आराध्य देवी माता कंकालीन की पूजा अर्चना ढाई से 3:00 बजे सामाजिक चर्चा और तीन से चार बजे अतिथि उदबोधन होंगे इस आयोजन में आने की अपील किया हैं।