छत्तीसगढ़ ... गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज घर-घर में गणपति विराजमान हो रहे हैं। गणेश उत्सव पर धमतरी में खासा उत्साह नज़र आ रहा है। सभी ओर हर्षोल्लास का माहौल है वहीं मठ मंदिर चौक स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है । यहाँ कल से अखंड जलाभिषेक चल रहा है।
गणेश चतुर्थी एक प्रमुख पर्व है और लोग इसे उल्लास के साथ मनाते हैं हालांकि, गणेश चतुर्थी के त्योहार की धूम देशभर में देखने को मिलती है । यह त्योहार पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । यह दिन ज्ञान समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है । लोग अपने घर में मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित करते हैं । और दस दिन तक चलने वाले उत्सव के दौरान उनकी पूजा करते हैं। घरों के अलावा शहर के हर मुख्य मार्ग तथा मोहल्लों में भी सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियां के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा विराजित की गई है। आने वाले 10 दिन पूरा शहर गणपत जी की भक्ति में डूबा रहेगा। उल्लेखनीय है कि धमतरी में आमापारा गणेश उत्सव समिति की झांकियां भीखू दाल मिल वाले के गणेश की झांकी,धमतरी के राजा, विवेकानंद कॉलोनी के राजा, बालक चौक में विराजने वाले गणेश जी, सदर सराफा लाइन में विराजमान होने वाले गणेश जी । यह कुछ ऐसी गणेश प्रतिमाएं हैं जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होती हैं।