भटगांव स्थित खादी ग्रामोद्योग विकास संघ की ब्रांच खादी प्रेमियों की विशेष मांग पर ब्रह्मा चौक में खोली गई है । पूर्ण स्वदेशी खादी से बनी विभिन्न सामग्रियां दुकान में उपलब्ध कराने सर्व सुविधायुक्त दुकान में ग्राहकों को आमंत्रित करते हुए खादी ग्रामोद्योग विकास संघ के मंत्री प्रशांत घोष ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फ़ॉर वोकल को चरितार्थ करते हुए खादी की विशाल रेंज के साथ ग्राहकों की सुविधा के लिए खादी की विशाल रेंज उपलब्ध है एक बार जरूर पधारे।
प्रशांत घोष ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक मीटर खादी से इस से जुड़े आठ परिवारों की थाली में रोटियां आती है यानी यदि आप 1 मी खादी खरीदते हैं,तो उस से आठ परिवार अपना घर चला पाते हैं । ऐसे में बेरोजगारी और गरीबी के खिलाफ भी खादी एक कारगर शस्त्र साबित हो सकता है । जरूरत केवल ग्राहकों के सहयोग की है। उन्होंने धमतरी के ग्राहकों से अपील की है कि वह एक बार जरूर खादी ग्रामोद्योग स्टोर में पधारे और सेवा का मौका दें।