छत्तीसगढ़ धमतरी ... आज भाजयुमो धमतरी द्वारा भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए घोटालों की बारात निकाली गई । इस बारात में भाजयुमो कार्यकर्ता भूपेश मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के मुखौटे लगाए हुए चल रहे थे ।
किसी ने भूपेश बघेल का मुखौटा लगाया था तो कोई कवासी लखमा बना हुआ था और किसी ने और किसी मंत्री का रूप धरा हुआ था।।घोटाले की इस बारात में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह जुआ खेलते हुए,सट्टा लगाते हुए शराब की कालाबाजारी व घोटाले को चिन्हित करने शराब की बोतलों के साथ नोट बांटते हुए बारात निकाली गई। कोयला घोटाला शराब घोटाला पीएससी भर्ती घोटाला व्यापम भर्ती घोटाला आदि । इस तरहकांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए घोटाले को आम जनता के सामने रखने का प्रयास किया । घोटालों की इस बारात में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपाई भी शामिल हुए ।