मनीष सेन - नगरी - सिहावा-
रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगरी सिहावा क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। महिलाओं व युवतियों ने अपने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए राखी व मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। वही अंचल की साप्ताहिक बाजार में भी दुकानें सज रही है। इस वर्ष राखी के दामों में काफी दाम की बढ़ोतरी आया है। वहीं मिठाइयों के दाम भी बढ़े हुए हैं। व्यापारी परमानन्द पटेल, भूखन मरकाम ने बताया कि उनके पास पांच रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक की राखी है। 30 अगस्त को नगरी सिहावा बेलरगांव गट्टासिली अंचल में रक्षाबंधन का पर्व है। रक्षाबंधन के पहले राखी पहुंचाने का परंपरा शुरू हो गई है।