छत्तीसगढ़ धमतरी ... कल सीएम भूपेश बघेल धमतरी जिले के दौरे पर आ रहे हैं ।इस दौरान वे सिहावा धमतरी व कुरूद में संकल्प शिविरों को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में नई जान फूकने का प्रयास करेंगे। तीनों ही जगह पर कांग्रेसियों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि इस चुनाव में 75 प्लस का उद्देश्य लेकर कांग्रेस चुनावी मैदान में आने का मन बना चुकी है । यानी इस बार 75 पार कांग्रेस का सपना है। देखना होगा कि मुख्यमंत्री 75+ सीटों पर जीत हासिल करने के लिए क्या गुरु मंत्र देकर जाते हैं। वहीं अवैध रेत उत्खनन व परिवहन मामले में भी कल सीएम से कारवाई की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवैध रेत उत्खनन व परिवहन से परेशान लोग कल सीएम बघेल से विस्तृत शिकायत करने का मन बना चुके हैं, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम अवैध रेत उत्खनन और परिवहन मामले में कल कुछ कारआमद कर सकते हैं ।
Home
TOP BHARAT
CM भूपेश बघेल कल धमतरी जिले के दौरे पर...संकल्प शिविर मे भाग लेने कल जिले में सीएम...अवैध रेत उत्खनन व परिवहन की होगी शिकायत, कारवाई की उम्मीद में जनता