धमतरी.... एनजीटी गाइडलाइन के तहत 15 अक्टूबर से रेत खदानों से खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है.बावजूद इसके धमतरी जिले के रेत घाटों से लगातार अवैध खनन और परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर लगाम लगाने में धमतरी खनिज विभाग नाकाम ही साबित हुआ है. खनिज विभाग द्वारा दिखावे के लिए महज छूट पुट कार्यवाही की जाती रही है,इसी कड़ी में बुधवार गुरुवार की रात्रि तकरीबन डेढ़ दर्जन हाईवा क्षमता से अधिक रेत के मामले में जप्त की गई हैं. जिस पर विभाग कार्यवाही की बात कह रहा. कुल मिलाकर इससे यह साबित होता है कि जिले में रेत का अवैध खनन व परिवहन बदस्तूर जारी है और कहीं ना कहीं इसमें विभाग के कुछ अधिकारियों का आशीर्वाद इन अवैध उत्खनन कर्ताओं व परिवहन कर्ताओं को मिल रहा है । और लगातार धमतरी जिले में अवैध खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है.
Home
TOP BHARAT
DHAMTARI : : 15 अक्टूबर से रेत खदानों में खनन और परिवहन पर प्रतिबंध केवल कागजी... अब भी जारी है अवैध खनन व परिवहन... डेढ़ दर्ज़न हाईवा अवैध परिवहन करते हुई जब्त।