बालोद : छत्तीसगढ़ की सियासी सरजमीं पर भाजपा ने 21 सियासी मोहरे तय जगह पर फिट कर दिए हैं। तय किए गए सभी 21 सियासी मोहरे भाजपा के लिए अपने आप में जीत का बड़ा जरिया है सरकार बनाने के लिए इस तरह की धारणा बताई जा रही है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो तय किए गए सभी 21 विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्तमान सत्ताधारी राजनीतिक दल से काफी मजबूत स्थिति में पहुंच कर छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक सियासी तूफान खड़ा कर सकती हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई हाई प्रोफाइल मंत्री और विधायकों की राजनीतिक साख इन 21 सीटों पर टिकी हुई है। हाई प्रोफाइल मंत्री में छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की विधानसभा डौंडीलोहारा क्षेत्र भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी नेता देव लाल ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। देव लाल ठाकुर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और युवा नेता हैं। इससे पहले वे बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को बखूबी तरीके से संम्हाल चुके हैं। हांलांकि जिस बख्त आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर इस पद को सुशोभित कर रहे थे 'तब वे बतौर कांग्रेस पार्टी के नेता हुआ करते थे। आज देवलाल ठाकुर भाजपा से डौंडीलोहारा विधानसभा चुनाव में विधायक उम्मीदवार हैं। खैर राजनीति में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता है इसलिए सब जायज है।
बहरहाल देवलाल ठाकुर का नाम की घोषणा से उनके समर्थकों में भारी खुशी का माहौल बना हुआ है। इस बीच देवलाल ठाकुर की लोकप्रियता से विरोधी खेमा के अंदर अभी से हलचल मचना शुरू होने की सुचना है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी देव लाल ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी से मजबूत और शक्तिशाली उम्मीदवार को सामने लेकर आयेगी ताकि भाजपा उम्मीदवार देवलाल ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने की आवश्यकता ना पड़े। आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार इस विधानसभा क्षेत्र के लिए कब घोषित करता है।
