धमतरी .. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पुरानी मंडी में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश की । ऐसा माना जा रहा था कि यह कार्यक्रम कम से कम संभावित टिकट के दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन से बचा रहेगा एवं खालिस प्रेरणास्पद कार्यक्रम रहेगा । किंतु आनंद पवार के समर्थकों ने मुख्यमंत्री के आगमन को ऐतिहासिक बनाते हुए करीब हजार बाइक्स की रैली निकाली और कार्यक्रम स्थल पर भी आनंद पवार जिंदाबाद के नारे लगते रहे ।बरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक एक संदेश तो साफ-साफ पहुंच गया कि धमतरी के युवा आनंद पवार जैसा युवा तुर्क अपने विधायक के रुप में चाहते हैं । वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे उन्होंने अपनी सौम्यता से अपनी उपस्थिति इस प्रोग्राम में दर्ज कराई । वैसे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नया कुछ नहीं किया उनके संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 15 सालों का लेखा जोखा प्रमुख रहा। उन्होंने रमन सिंह के कार्यकाल को याद कर उन्हें जी भर के कोसा। इसके बाद भाजपा के द्वारा घोषित 21 प्रत्याशियों की पहली सूची को भी उन्होंने भाजपा के द्वारा जल्दबाजी और परिवारवाद से प्रभावित होकर लिया गया फैसला बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खैरागढ़ में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के भांजे को टिकट दी गई है ,उससे साफ लगता है कि अब डॉक्टर रमन सिंह का टिकट कट चुका है। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों द्वारा अभी तक तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अलबत्ता कांग्रेसी इसे एक सफल कार्यक्रम निरूपित करने में लगे हुए हैं । बहरहाल देखने वाली बात होगी की क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस में छाई गुटबाजी कम हो पाती है? वैसे एक बात तय है कि कांग्रेस को धमतरी में प्रत्याशी चयन के लिए लोहे के चने चबाने पड़ेंगे क्योंकि कई बड़े नाम कतार में खड़े हुए दिख रहे हैं।
Home
TOP BHARAT
POLITICS NEWS : : संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश लेकिन गुटबाजी प्रमुख चुनौती...!