कांकेर अघन नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया जिसमे दुर्ग व रायपुर क्षेत्र के अनेक शहरों से आए लगभग 1000 (एक हजार )भक्त सम्मिलित हुए ।भक्तों ने इंगलिश भाषा का प्रयोग कर विचार, सामूहिक गायन, नाटिका आदि के माध्यम से निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की दिव्य शिक्षाओं को संतों भक्तों के सामने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर से आये युवा संत आदरणीय रोहित आर्या जी ने की। अपने वचनों में इन्होंने फ़रमाया की आज इंगलिश के विश्व में सबसे प्रचलित एवं समान्य भाषा होने के कारण इसका चलन हर क्षेत्र में हो रहा है इसलिए आज से 50 वर्ष पूर्व ही निरंकारी मिशन में इंगलिश भाषा में सत्संग का आयोजन बाबा ग़ुरबचन सिंह जी ने आरंभ कर दिया था ताकि आध्यात्मिक सत्य एवं विश्व भाईचारे का संदेश हर एक तक उनके द्वारा समझी जाने वाली भाषा में ही पहुँचाया जा सके तभी इसे स्थापित किया जा सकेगा ।
संत रोहित आर्या जी ने अपने वचनों में आगे फ़रमाया इस सत्य भाईचारे के सन्देश को जन जन तक पहुँचाने की जो प्रेरणा हमें सतगुरु माताजी प्रदान कर रहे है उसे हमें मिलकर गति प्रदान करनी है
कांकेर ब्रांच के संयोजक आदरणीय राजा देवनानी जी ने इस कार्यक्रम की मेज़बानी की एवं कांकेर के निरंकारी इंगलिश मीडियम संत्संग के इंचार्ज आदरणीय कबीर देवनानी जी ने सभी कार्यक्रम की सुंदर रूपरेखा बनाई।