भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नायराण चंदेल ने बालोद जिला के राजनीतिक रण भूमि में भरा हुंकार। बालोद : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नायराण चंदेल विगत दो दिनों के जिला प्रवास पर आए हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष नायराण चंदेल जिला के अंदर मौजूद लगभग सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से मिलते हुए बैठक और जनसभा आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान बिते कल जिला मुख्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 103 वां एपिसोड को विस्तार पूर्वक सुना। जिसके बाद उन्होंने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता से सीधे संवाद करने हेतू इस कार्यक्रम को आयोजित करने का प्रयास किया है। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नायराण चंदेल ने भूपेश बघेल सरकार की नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विकास का कोई नया काम नहीं किया है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे राज्य भर में चरमरा गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव एक दूसरे से चर्चा नहीं करते हैं। गरीब प्राइवेट हास्पिटलो में प्राण बचाने के लिए अपनी गहने जेवर बेंच रहे हैं,जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हवा हवाई खोखली दावे के जरिए वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। हमारी पार्टी की सरकार जब राज्य में मौजूद थी तब यह नौबत नहीं थी लेकिन गरीब विरोधी मानसिकता से लबरेज कांग्रेस पार्टी की सरकार पूरे राज्य भर में मौजूद गरीबों के साथ अन्याय कर रही है।नारायण चंदेल के द्वारा लगाई गई आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तुकाराम साहू ने तोड़ा चुप्पी।
बालोद जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में शुमार तुकाराम साहू ने भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष नायराण चंदेल के द्वारा लगाई गई आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि चंदेल साहब बालोद जिला आकर बौरा गए हैं। यदि भाजपा की सरकार ठीक ठाक चल रही थी तो जनता ने भाजपाई नेताओं को सत्ता से बेदखल किया है। चंदेल साहब पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह साहब के द्वारा कमीशनखोरी पर भाजपा विधायकों को पूर्व में दिए हुए सुक्षाव शायद याद नहीं है। इसलिए बहकी बहकी बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार सेवा जतन सरोकार की संकल्पित भाव से दिन-रात काम कर रही है जिसके चलते भाजपाई नेताओं को शर्म से घर में छुपकर बैठना पड़ा है। अब जब विधानसभा चुनाव सर पर है तब बिल से बाहर निकल कर जगह जगह तूतूरू बजा रहे है।
दिपक आरदे आम आदमी पार्टी नेता : भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल देश को लूटने की नियत से राजनीति करते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में दोनों राजनीतिक दलों की सरकारें रही है। आज दोनों राजनीतिक दलों के ज्यादातर नेता करोड़पति हैं,जबकि छत्तीसगढ़ राज्य की आम जनता आज भी राशन दुकान में मिलने वाली राशन पर अपने जीवन यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं। आज बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक आदिवासियों की जमीन खुलेआम लूटा जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद दोनो राजनीतिक दल के नेता तामशबीन बने हुए चुपचाप देख रहे हैं।नारायण चंदेल और भूपेश बघेल एक ही थाली के चट्टे बट्टे है।

