छत्तीसगढ़ धमतरी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मेलन सोमवार को पुरानी मंडी में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में अपने एक हज़ार समर्थको के साथ राजेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। हालांकि इस बात के क़यास काफी पहले से लगाये जा रहे थे और आज आखिर उन्होंने बीजेपी प्रवेश कर ही लिया।
इस कार्यक्रम में केन्द्र की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के सम्मान के साथ ही करीब 100 नये मतदताओं का सम्मान का किया गया। इस कार्यक्रम में धमतरी विधानसभा के क़रीब 3000 कार्यकर्ताओं व आम जनता ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अरुण साव, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पूर्व सन्सद चंदुलाल साहू, कोषाध्यक्ष रामु रोहरा, महामंत्री कविंद्र जैन आदि उपस्थित।