धमतरीः- टॉप भारत न्यूज़ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है,टॉप भारत में खबर लगाए जाने के बाद सिहावा रोड स्थित एक धर्मकांटा के आसपास फैली रेत के मलबे को बकायदा दो मजदूर लगाकर हटाई जा रही है। हमने रसूखदार के लापरवाही पर निगम प्रशासन मौन.....क्या बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है प्रशासन शीर्षक से प्रमुखता से खबर चलाई थी। जिसके जरिए बताया था कि कैसे एक नेता के बेटे के धर्मकांटे में रोजाना हाइवा और ट्रकों से रेत पहुँचती है जिसका धर्मकांटा किया जाता है और बचत रेत को वही डंप कर दिया जाता है जिसके वजह से स्टेट हाइवे में सड़क किनारे रेत बिखरी पड़ी रहती है जो धूल के साथ-साथ दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।
हालांकि अब आने जाने वाले लोग राहत की सांस ले रहे है पर अब भी खतरा टला नही है क्योंकि जो रेत हटाई जा रही है उसे फिर से किनारे में छोटे छोटे ढेर के रूप में डंप किया जा रहा है जो देर सबेर फिर से सड़क में बिखरेगी और इससे लोगों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ सकता है। काम पर लगे मजदूरों ने बताया कि उन्हें सड़क में फैले रेत को इक्कठा करके एक जगह रखने के निर्देश मिले है। पूरा रेत क्यों नही उठा रहे है पूछने पर बताया कि हमें ऐसा नही कहा गया है जितना कहा गया है उतना ही काम कर रहे है।
इस खबर को हमने किया था प्रकाशित
धर्मकांटा से लगी नाली भी रेत से अब धीरे धीरे पटने लगी है बड़े-बड़े वाहनों के कारण स्लैब टूट रहे है। कुछ दिनों बाद मानसून आने की संभावना है। नाली जाम होने से सड़क में पानी का जमावड़ा होगा। फिर सड़के खराब होनी शुरू हो जाएगी। जगह जगह गड्ढे होंगे,आवागमन में लोगों को दिक्कतें होंगी। ज्ञात हो कि कुछ माह पहले इसी जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए थे,जहां आये दिन गिरकर घायल हो रहे थे। इसके बाद लगातार शिकायतें हुई बाद इसके सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इसका रिपेयरिंग कराई गई थी।
गौरतलब है कि 6-7 माह पूर्व इसी जगह सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई थी। शादी के 5 दिन बाद नवविवाहिता अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर इस रास्ते से गुजर रही थी। तभी सड़क पर फैलीत के कारण बाइक फिसल गई और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपने चपेट में लिया था। इसके अलावा छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है खासकर बच्चे और महिलाएं सड़क दुर्घटना में घायल हो रही है क्योंकि इस इलाके में ज्यादातर पाश कालोनी है जहां स्कूटी जैसे बाइक में सवार होकर महिलाएं और बच्चे निकलते है और रेत में गिरकर चोटिल हो रही है।