धमतरी:-द केरल स्टोरी फिल्म भारत के सभी सिनेमाघरों में 5 मई से रिलीज हुई हैं। जिसको धमतरी में भी लोग बढ़-चढ़कर देख रहे हैं इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए उमेश साहू जिला सांसद प्रतिनिधि ने भी बच्चों के साथ मूवी को देखने की योजना बनाई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिश्रम करके लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थी बहनों को फिल्म दिखाएं।
जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म छात्रा बहनों को जागरूक करने के लिए निशुल्क दिखाने लाया गया है ताकि वे जागरूक हो सकें। यह फिल्म हमारे देश के बहन बेटियों के साथ बीती सत्य व दुखद घटना पर आधारित फिल्म है।
उमेश साहू ने यह बताया की किस प्रकार से देश में लोगों को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है। जो सरासर देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ है। फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रित हैं। द केरल स्टोरी फिल्म आतंकवाद,मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है, क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में फस जाती हैं उनकी कैसी बर्बादी होती हैं वह इस फिल्म में बताया गया हैं। आतंकवादी के डिजाइन को भी इस फिल्म के माध्यम से बताया गया हैं। यह फिल्म सभी छात्राओं को बहनों को माताओं को तथा पूरे समाज के लोग तथा सभी माता पिता परिवार को देखना चाहिए। ताकि सब जागरूक रह सकें। इस अवसर पर सुभाष यादव नगर मंत्री ने सभी आए हुए विद्यार्थी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने उमेश साहू का भी आभार व्यक्त किए जिनके मार्गदर्शन में यह फिल्में दिखाई गई।