धमतरी श्री राम हिंदू संगठन धमतरी की स्थापना 10 जनवरी को हुई थी, जिसके बाद श्री राम हिन्दू संगठन हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार एवं धर्म की जागरूकता फैलाने में लगी हुई है,जिसे अंतर्गत श्री राम हिंदू संगठन को लगभग 9 वर्ष होने के बाद अब श्री राम हिन्दू संगठन जिले के प्रत्येक वार्डों में जाकर संगठन का विस्तार कर रहा है, श्री राम हिन्दू संगठन किये जाने वाले कार्यकारिणी सदस्य,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी की घोषणा करेगी,श्री राम हिन्दू संगठन के जिला संयोजक प्रवीण साहू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से श्रीराम हिन्दू संगठन हिन्दू धर्म के प्रति कार्य कर रहा है, और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए धमतरी जिले वासियों का भरपूर सहयोग रहा है, और धर्म के लिए ही काम किया है, राजनीतिक पार्टी से हटकर श्री राम हिंदू संगठन कार्य कर रहा है, और आगे भी इसी तरह जिला में श्री राम हिन्दू संगठन धर्म के प्रति कार्य करेगी, प्रवीण साहू ने बताया कि श्री राम हिंदू संगठन धमतरी के प्रत्येक वार्ड में जा जाकर बैठक लेकर वार्ड में श्री राम हिन्दू संगठन का विस्तार किया जाएगा,और अलग-अलग दायित्व सौंपा जाएगा, उन दायित्वों का निर्वहन करते हुए वार्ड के लोग श्री राम हिंदू संगठन से जुड़ेंगे जिससे श्री राम हिन्दू संगठन हिंदू धर्म के प्रति और भी अच्छे ढंग से कार्य कर पायेगी,श्री राम हिंदू संगठन के जिला संयोजक प्रवीण साहू ने यह भी बताया कि श्री राम हिंदू संगठन का विस्तार करने के लिए सबसे पहले जालमपुर वार्ड का चयन किया जिसमें वार्ड के युवाओं का भरपूर सहयोग रहा, बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर के लिए सत्यम सिन्हा,संरक्षक विजय वर्मा( पप्पू ) अध्यक्ष युवराज पटेल( पिंटू) उपाध्यक्ष महेश्वर पटेल,सचिव योगेश साहू( नट्टू ) कोषाध्यक्ष गीतेश लोधी और मीडिया प्रभारी के रूप में मनीष टंडन को दायित्व दिया गया है, जो कि श्री राम हिंदू संगठन के लिए आगे हिन्दू धर्म के लिए धर्म के लिए जागरूक करने का कार्य करेगा।
Home
TOP BHARAT
श्री राम हिन्दू संगठन का होगा विस्तार..धमतरी के प्रत्येक वार्डो में बैठक लेकर युवाओं को दिया जाएगा दायित्व..!