गुरूर :- जिला में बढ़ती हुई लगातार दुर्घटनाओं को देखकर हर कोई हैरान व परेशान हैं तो वंही जिला प्रशासन यातायात परिवहन विभाग और बालोद पुलिस की सहायता से इस पर लगाम लगाने की तैयारियों में इन दिनों सड़क पर जगह जगह मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात खड़े होकर पसीना बहाने को मजबूर हो चले हैं। लगातार सड़क पर चलने वाले वाहनों पर सवार वाहन मालिकों को सड़क दुर्घटनाओं में बजाव हेतू सड़क सूरक्षा नियम का पालन कराया जा रहा है ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके,लेकिन गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदा में रहने वाले एक रसूखदार ठेकेदार ने सड़क दुर्घटना को शायद नया तरीका से अंजाम देने की मंशा रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने जगह को अपनी हाईवा खड़ा करने का अड्डा बनाने का ठेंका लिया है।
मामले को लेकर बालोद जिला प्रशासन, पुलिस महकमा, यातायात परिवहन विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि सड़क पर इस तरह से मनमानी करने वाले लोगों को सड़क सूरक्षा नियम की जानकारी नियमानुसार प्राप्त हो सकें। सूत्रों की मानें तो हाईवा इस तरह खड़ा करने को लेकर रसूखदार ठेकेदार साहब को कई बार टोंका गया है। चूंकि हाईवा के पीछे शासकीय भवन और कार्यलय मौजूद हैं जंहा दिन भर आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऊपर से छोटे छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में आते जाते रहते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी घटना घटने का अंदेशा बना हुआ रहता है। मामले को लेकर ठेकेदार साहब सिधे मुंह जवाब नहीं देता है सीधे रौब झाड़ता है। बालोद यातायात परिवहन विभाग को गंभीरता से मामले में कार्य करना चाहिए ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।