धमतरी:- जिला सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू के द्वारा लगातार लोगों में धर्मांतरण और लव जिहाद के प्रति जागरूक होने के लिए जागरूकता अभियान के रूप में स्वयं के खर्चे से फिल्म दिखाया जा रहा है।इसके पहले भी वह सैकड़ों छात्राओं को यह फिल्में दिखा चुके हैं।
इसी क्रम में आज भूतपूर्व सैनिक परिवारों को वह फिल्म दिखाए ।फ़िल्म देखने के बाद सभी परिवार वालों ने उमेश साहू का आभार व्यक्त किया साथ ही उमेश साहू ने अपना अनुभव रखते हुए उन्हें बताया कि यह फिल्म सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि उनके साथ पलको को भी देखना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
क्योंकि कभी-कभी बच्चे बहकावे में आ जाते हैं परंतु मां-बाप उनका ध्यान लगातार निरंतर हमेशा दूर से भी रखते रहते हैं इसीलिए पालकों को भी यह मूवी देखने की सलाह दी।
साथ ही उन्होंने सक्षम लोगों से आग्रह भी किया कि सभी सक्षम लोग सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही दिखाएंगे तो ही यह जागरूकता कार्यक्रम सफल हो जाएगा।