गुरुर-:जिला के गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खर्रा में एक महिला और एक पंचायत प्रतिनिधि का ऑडियो वायरल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। वायरल आडियो को लेकर पूरे गांव भर में बवाल मचने की खबर है। पूरे गांव भर में भांटा बारी की चर्चा है। चूंकि इस वायरल आडियो को पूरे गांव वालों के द्वारा सुना गया है। इसलिए खर्रा के ग्रामीण मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं, लेकिन मामले से जुड़ा हुआ पंचायत प्रतिनिधि बनवाली राम साहू और उसके पिता गोविंद राम साहू ग्रामीणों को कानूनी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए मामले को दबाने के प्रयास में जुटा हुआ बताया जा रहा है।वायरल आडियो को लेकर पूरे गांव भर में माहौल खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके चलते ग्राम पंचायत खर्रा के ग्रामीण हताश और निराश है। उक्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि बनवाली राम साहू ने ग्राम पंचायत खर्रा के कई ग्रामीणों को वकील के जरिए कानूनी कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजे जाने की भी सूचना मिली है।मामले में हैरान करने वाले बात यह बताई जा रही है कि वायरल आडियो में शामिल महिला के परिजनों की ओर से मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जबकि मामले को लेकर उनके बारे में काफी कुछ कहा व सुना जा रहा है। ग्रामीण मामले को लेकर जानकारी जुटाने हेतू गांव में बैठक आयोजित करते हैं, तो जिम्मेदार व्यक्ति एक एक करके बैठक होने के दिन ही फरार हो जा रहे हैं,जिसके चलते मामला और दिनों-दिन गरमाता जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो मामले में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि की पोल खुलने के बाद वायरल आडियो को खुद का होने से इंकार कर रहा है, जबकि पूरे गांव वाले वायरल आडियो में जो आवाज है उसे उसी का बता रहे हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा जल्द ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई है। अब देखना यह है कि मामले में आगे क्या होता है।
@विनोद नेताम