गुरुर:- नियमिती करण की मांग सहित अन्य और मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल पर रहने वाले ग्राम पंचायत सचिवों की अब पुनः काम में वापसी हो गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर लगभग 146 ब्लाक मुख्यालयों में पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत सचिव संघ की हड़ताल चल रही थी। ग्राम पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आश्वासन मिलने के बाद उनके द्वारा किए जा रहे बेमियादी हड़ताल की समाप्ति करने की घोषणा कर दिया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सचिवों की नियमिती करण की मांग को लेकर हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी काम पूर्ण रूप से ठप्प हो गया था। लोग ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों के नहीं आने से काफी परेशान हो चुके थे। वंही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की संचालन व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी। बालोद जिला के गुरूर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ज्यादातर ग्राम पंचायत सचिवों के ग्राम पंचायत में नहीं आने से ना सिर्फ ग्रामीणों की सरकारी कार्य प्रभावित हुआ है बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर संचालित ग्रामीण विकास की आधारभूत संरचना गोठानो की स्थिति भी बिगड़ते हुए देखे गए है।बिते दिनों बेमौसम बारिश और आंधी तूफान का एक लंबा दौर अंचल में देखने को मिला है। इस दौरान विकासखंड क्षेत्र की ज्यादातर ग्राम पंचायतों में मौजूद गोठानो की स्थिति तहस नहस हो चुका है,लेकिन पंचायत सचिव हड़ताल खत्म होने के बाद ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों सचिव संघ की हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र पटौदी ने बैठक आयोजित कर शासकीय कार्यों को ईमानदारी से निपटाने हेतू ग्राम पंचायत सचिवों का धन्यवाद किया। सभी पंचायत सचिवों को पुनः काम में वापसी करते हुए देख काफी उत्साहित भी नजर आए। ब्लाक सचिव संघ अध्यक्ष पन्ना सिन्हा ने कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव संघ एक परिवार है। हमारी मांग जरूर पुरा नही हुआ है, लेकिन पुरा नही होगा ऐसा नहीं है। हम अपनी मांगों को लेकर सजग है। सरकार ने आश्वासन दिया है यदि अपनी आश्वासन पर सरकार खरा नहीं उतरती है तो यह उनकी गलती होगी। विगत कई वर्षों से हम मांग कर रहे हैं हमारी मांगों पर लगभग सभी सरकारों ने आश्वासन देते हुए देखे जाते हैं लेकिन इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार से हमें काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह कि आखिरकार ग्राम पंचायत सचिवों को नियमितीकरण का लाभ कब मिलेगा।