कुरूद। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात कही गई है। जिसे लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। ऊपर से छत्तीसगढ़ के मुखिया ने भी अपने राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की बात कही है। कांग्रेस के इस चुनावी मैनिफेस्टो का राष्ट्रव्यापी विरोध देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत भखारा भी इससे अछूता नहीं रहा है। यहां भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम अटल चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री रणजीत साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सत्ता में आने पर संगठन पर प्रतिबंध लगाने के अपने वादे को वापस ले नहीं तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बजरंग दल का समर्थन करने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी अटल चौक आ पहुंचे। यहां बजरंग दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मलिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया....
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन में कहा कि बजरंग दल ‘देश का गौरव’ है और अगर कांग्रेस ने वादा वापस लेने के लिए अपने कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र को नहीं बदला, तो बड़े पैमाने पर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा. प्रदर्शन के बीच कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री रणजीत साहू, बजरंग दल जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू, खंड संयोजक देवेन्द्र साहू, खंड मंत्री निहाल साहू, प्रखंड मंत्री गजेंद्र साहू, प्रखंड संयोजक कुंज बिहारी साहू, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख शीतल साहू सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता गणेश सिन्हा, शीतल साहू, दिलेश्वर साहू, देवेंद्र साहू, अमन साहू, गोविंदा साहू, उमाशंकर साहू, टाकेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू, सत्या साहू, डोमेंद्र साहू, संजीव साहू, ओम प्रकाश साहू, नरेश साहू,नरेंद्र कुमार,कृष्णकांत साहू, भाजपा से भाजपा युवा मोर्चा भखारा मंडल अध्यक्ष चोवाराम साहू, नगर पंचायत भखारा प्रतिनिधि रामगोपाल देवांगन, भाजपा सोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू, पार्षद दीनानाथ साहू, विष्णु साहू, गिरिराज सोन, सोमेन्द्र, भीष्म माल, राकेश रघुवंशी, युवराज साहू उपस्थित रहे।