धमतरी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां पर रुद्री बैराज के पानी में शहर केसं भ्रांत परिवार के युवक की लाश तैरती मिली।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक सोमवार सुबह से गायब हुआ था। वही, पोस्ट ऑफिस में बड़े एजेंट के रूप में कार्य करता था। बीती रात कुछ लोगों ने रुद्री बैराज के गेट नंबर 09 पर युवक की जूपिटर देख उसके बाद पानी में तैरती हुई चप्पल भी दिखी।
खबर है कि शहर के युवक ने बीते शाम ही रुद्री बैराज में छलांग लगाया था, जिसका शव आज सुबह बैराज में तैरते देखा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बैराज से बाहर निकाल लिया है। प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।
बैराज में पुल के ऊपर उसकी स्कूटी जुपिटर भी खड़ी मिली है। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अपनी स्कूटी जुपिटर से गया और वहां पर छलांग लगा दी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस विवेचना कर रही है।