भिलाई... सिविक सेंटर, सेक्टर 6 कला मंदिर के सामने वेल्डेक्स ग्राउंड में स्वदेशी खादी प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ माननीया सुश्री सरोज पांडे जी (सांसद राज्यसभा)के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ है। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, शिल्पियों के उत्साहवर्धन के लिए माननीय श्री पांडे ने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर में लगातार होते रहने चाहिए जिससे एक ही जगह देश की सभी जगह की वस्तुओं का नगर वासियों को लाभ मिल सके। सुश्री पांडे ने कहां की सरकार के मनसा अनुरूप स्वदेशी खादी प्रदर्शनी में हाथ की बनाई हुई वस्तुओं का उत्पादन शिल्पी ओ द्वारा काफी किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जा रही है