धमतरी - नेहरू युवा केंद्र धमतरी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पंडरी राव कृदत्त इ़डोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें जिले के लगभग 300 युवा सम्मिलित हुए। युवा महोत्सव कार्यक्रम में 06 विधा भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, युवा संवाद, मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू विधायक धमतरी, अध्यक्षता उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि लाकेश साहू, नूपुर पांडे जिला समन्वयक यूनिसेफ, नीलू रजक थे। नितिन कुमार शर्मा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि रंजना साहू ने युवा महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित होने से युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है, माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय एकता एकजुटता के लक्ष्य को पूर्ण करने में कारगर साबित होगा। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श पर चलकर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं, विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता जिला संगठक रेड क्रॉस सोसायटी धमतरी, अखिलेश तिवारी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग उपस्थित रहें। पेंटिंग प्रतियोगिता में शुभम यादव प्रथम, राहुल यादव द्वितीय एवं कविता कोडोपी तृतीय स्थान, कविता लेखन में प्रथम किरण निषाद, द्वितीय सोनम साहू, तृतीय केतु राम साहू, भाषण प्रतियोगिता में तोषण साहू प्रथम, गजल शर्मा द्वितीय, नेहा साहू तृतीय, मोबाइल फोटोग्राफी में भूमिका मुलवानी प्रथम, ताम्रध्वज द्वितीय, मधुकांत तृतीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में योगेश एवं साथी प्रथम, झरना एवं साथी द्वितीय, फ्रीडम फिजिकल रुद्री तृतीय, युवा संवाद में 04 प्रतिभागीय गजल शर्मा, पुरुषोत्तम साहू, नेहा साहू, कुंती साहू, का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर में भाग लेंगे। विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निर्णय के भूमिका में वीरेंद्र साह, मदन मोहन दास, अकाश गिरी गोस्वामी, राजकुमार सिन्हा, वैभव रणसिंह, डॉक्टर चंद्रशेखर बांधे, लक्ष्मी नारायण, डॉक्टर भूपेंद्र सोनी, शेष नारायण गजेंद्र, मोहित, रामसिंह मंडावी, मनीष कोटवानी, गिरीश साहू, देवेंद्र साहू आदि थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में जननी सेवा संस्थान ,फ्रीडम एकेडमी और वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में रामानंद साहू, वेद प्रकाश सिन्हा, रमनलाल, मनीष कुमार, देवेंद्र कुमार, पूनम सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, डेमन, अर्जुन सिंह, भागीरथी साहू , शीतलेश साहू ,,भूपेद्र दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उज्जवला साहू एवं यशवंत सिन्हा ने किया।
Home
TOP BHARAT
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर शामिल हुई विधायक रंजना साहू , सांसद प्रतिनिधि