विनोद नेताम
बालोद : जिले के भैसबोड में करीब 17 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी योगेश कुमार कोर्राम (27 वर्ष) ग्राम गोड़ी को पुलिस ने धारा 409, 420 के तहत तत्काल गिरफ्तार कर लिया है,वंही जिला के गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रा पोस्ट आफिस में हुई गबन का मामला लटका पड़ा है! उक्त मामले को लेकर दर्रा के ग्रामीणों ने गुरूर पुलिस से गुहार लगाई है जिसके बावजूद आज तक लोगों का पैसा नहीं मिला है, वंही बैंसबोड़ के ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारीयों ने कराया मामला दर्ज जिसके बाद आज कार्यवाही देखने को मिला है।
बता दें कि बालोद क्षेत्र के अंतर्गत शाखा डाकघर भैंसबोड़ के खाता धारको से शिकायत मिलने पर अधिकारियों द्वारा पासबुक व शासकीय लेजर रिकार्ड से मिलान करने व अनियमित्तता पाये जाने पर प्रारंभिक जांच कर विकास कुमार सोनी उप संभागीय निरीक्षक (डाकघर) उप संभाग बालोद, ने बालोद कोतवाली जाकर एफआईआर कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी योगेश कुमार कोर्राम गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस के मुताबिक कुछ महीने पूर्व में ग्राम भैंसबोड़ शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल योगेश कुमार कोर्राम के द्वारा विभिन्न 116 खाता धारको से कुल 16,85,490/- रूपये की राशि का धोखाधड़ी कर गबन करना पाये जाने के आदेश एवं सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट योगेश कुमार कोर्राम पिता पहाड़ सिंह कोर्राम उम्र 27 वर्ष ग्राम- गोड्री पोस्ट- निपानी, थाना बालोद जिला बालोद के विरूद्ध एफआईआर किया, तथा आरोपी के ऊपर शासकीय पद का दुरूपयोग करते हुए रकम का गबन किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 409, 420 के तहत गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई कर रही है।जिला के गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रा के पोस्ट आफिस में तैनात कर्मचारी के द्वारा भी इसी तरीके से कृत्य को अंजाम देतू हेतू पोस्ट आफिस के ग्राहकों की खातो से पैसा उनके जानकारी में निकाल लिया गया था,जिस पर पोस्ट आफिस गुरूर के द्वारा मामले की जांच उच्च अधिकारियों से किया गया था लेकिन आज तक मामले में कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है! पोस्ट आफिस दर्रा में हुए गबन को लेकर आज भी ग्रामीण दर दर भटक रहे है जिसके बावजूद आज तक कार्यवाही नहीं होना किसी साजिश की ओर इशारा कर रही है!