
बोल बम कांवरिया समिति धमतरी के सदस्य बैद्यनाथ धाम (देवघर) झारखंड में जल चढ़ाने बोल बम , हर हर महादेव के जय कारे के साथ पदयात्रा करते निकल चुके हैं..
नीशू चंद्राकर हर वर्ष साथियों के साथ बैद्यनाथ धाम दर्शन को जाते रहे. श्री चंद्राकर ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम झारखंड के देवघर जिले में स्थित है.
देखिए वीडियो
ऐसी मान्यता है कि स्वयं भगवान शिव जहां-जहां प्रकट हुए वहां-वहां शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है. बाबा बैद्यनाथ का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि यहां शक्तिपीठ भी है. देवघर के बाबा वैद्यनाथ को उत्तर वाहिनी गंगा का जल जो सुलतानगंज से होकर बहती है पसंद है. यही वजह है कि कांवड़िया 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं. कावरियों में प्रमुख रूप से नीशू चन्द्राकर ( उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ), युवराज शर्मा ( प्रशासनिक महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण ), विनोद गिरी गोस्वामी, सदानंद सिंह, राजेश चन्द्राकर ( अध्यक्ष सरपंच संघ धमतरी ), सुनील निर्मलकर ( पार्षद नगर पंचायत नगरी ) हेमन्त सिन्हा, प्रदीप पाण्डेय, सुरेश सिंह, मुकेश नानवारे, दिनेश तिवारी भुवन सोनकर लछमीनारायण साहू, जानेन्द्र शर्मा, बाबा ठाकुर परमेश्वर साहू, मुन्नू गजेन्द्र, नेत्रप्रकाश रामटेके धरम सिन्हा है।