धमतरी...धमतरी नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा में आवेदकों द्वारा भवन अनुज्ञा के लिए आवेदन किया जाता है समस्त दस्तावेज सत्यापन के बाद उन्हें भवन अनुज्ञा संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है लेकिन बीते दिनों उड़ती हुई खबर आई है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भवन अनुज्ञा प्राप्त आवेदकों के पास अवैध उगाही लेने के लिए कॉल आता है उनसे बोला जाता है की आपके द्वारा मानचित्र के अनुरूप घर निर्माण नहीं हो रहा है कहते हैं कि महापौर और आयुक्त से चर्चा हो गई है और उन्हें डराया जाता है कि आपका घर को तोड़ा जाएगा तथा उनसे नहीं तोड़े जाने के लिए एक मोटी रकम मांगी जाती है। बहर हाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन चौक चौराहों में यह खबर सुनी जा रही है वह कौन व्यक्ति है जो ब्लैकमेल कर रहा उसका पता नहीं लेकिन नगरवासी इससे डरे नहीं अगर आपको ऐसा कोई भी कॉल आता है जिसमें आपको भवन अनुज्ञा संबंधित ब्लैकमेल किया जाता है तो आप तत्काल बिना कोई देरी के नगर निगम के महापौर विजय देवांगन एवं आयुक्त विनय कुमार से संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं आपकी एक शिकायत बहुत से लोगों को ब्लैकमेल होने से बचा सकती है।
जैसे ही यह खबर उड़ती हुई महापौर एवं आयुक्त को संज्ञान में आई वे तुरंत ही संबंधित विभाग को सचेत करते हुए भवन अनुज्ञा में शाखा में सभी आवेदकों को भवन अनुज्ञा जारी करते समय ब्लैक मेलिंग संबंधित जानकारी आवेदकों को बताने के लिए निर्देशित किया गया है।और अगर यह शिकायत की पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।