धमतरी 20मई2022 सड़क हादसे में मेयर के रिश्तेदार की मौत हो गई, ससुराल जाते समय यह हादसा हुआ है, हाइवा वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे यह हादसा बिरेझर चौकी क्षेत्र के जीजाम गांव रोड में हुआ। बताया जा रहा है कि हटकेशर वार्ड निवासी युवक आशुतोष देवांगन 35 वर्ष जोकि निगम महापौर विजय देवांगन का रिश्ते में भांजा लगता है, वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 एचसी 5802 में सवार होकर अपने ससुराल अभनपुर जा रहा था। इस बीच रास्ते मे रेत से भरी हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 07 ईए 8773 के चालक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI : : सड़क हादसे में महापौर के रिश्तेदार की मौत...हाइवा वाहन ने मारी बाइक को टक्कर...ससुराल जाते समय हुआ हादसा,